महाराष्ट्र : बुलढाणा में भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसला डंपर, 13 मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी कि समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए डंपर लोहे की छड़ लदी हुई थीं और इसी में मजदूर भी बैठे हुए थे।
सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर भारी बारिश के कारण डंपर सड़क पर पलट गया। डंपर पलटने से मजदूर ऊपर से नीचे गए और बदकर उनकी मौत हो गई। इस हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई और कुछ घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 8 मजदूरों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और पांच की अस्पताल ले जाते-जाते मौत हो गई।