महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 303 जवान संक्रमित, अबतक 136 ने गंवाई जान

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 03:16 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है और पिछले 24 घंटों में 303 इससे संक्रमित हुए और पांच की इसने जान ले ली। महाराष्ट्र पुलिस के शुक्रवार को जारी आंकड़ो के अनुसार बल के अब तक कुल 13,180 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 1387 अधिकारी और 11,793 सिपाही हैं। बल के कुल संक्रमितों में से 10,655 ने कोरोना को शिकस्त दे दी है। कोरोना को मात देने वालों में 1060 अधिकारी और 9595 कर्मी हैं। कुल सक्रिय 2389 मामलों में 313 अधिकारी और 2076 कर्मी हैं। बल के अब तक 136 कर्मियों की कोरोना से जान जा चुकी है जिसमें 14 अधिकारी और 122 पुरुषकर्मी शामिल हैं। 

50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास आवश्यक    
वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पृथक-वास संबंधी दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है और मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास के तहत इस सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों के लिए संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया है। संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार 50 साल से अधिक उम्र के सभी कोविड-19 रोगियों को कोविड-19 देखरेख केंद्रों में रखा जाना चाहिए, चाहे उन्हें बीमारी के लक्षण हों या नहीं या फिर उन्हें पहले से कोई बीमारी हो या नहीं। बीएमसी ने संशोधित दिशा-निर्देशों में कहा है कि ऐसे रोगियों को गृह-पृथक-वास में नहीं रखा जाना चाहिए। नगर निकाय के अनुसार, यह निर्णय महानगर में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। एक विश्लेषण के अनुसार, 50 से 60 साल तक की उम्र के मरीजों में मृत्यु दर काफी अधिक है। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि गृह-पृथक-वास में 50 साल से कम उम्र के केवल उन्हीं मरीजों को रखा जाना चाहिए जिनमें लक्षण या तो हल्के हों या फिर जिनमें बीमारी के कोई लक्षण न हों।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News