आठ दुल्हनों की खुशी पर लगा ग्रहण! सामूहिक विवाह की भयानक रात ने ली एक की जान

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड तालुका के अंबाला ठाकुरवाडी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक सामूहिक विवाह समारोह का भोजन सैकड़ों लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। इस घटना में फूड पॉइजनिंग के कारण लगभग 600 लोग बीमार पड़ गए हैं जबकि एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें छत्रपति संभाजीनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार अंबाला गांव में शुक्रवार को आदिवासी ठाकर समाज की आठ बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस खुशी के मौके पर अंबाला और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में मेहमान शामिल हुए थे। समारोह के बाद रात में सभी ने भोजन किया।

शुरुआत में सब सामान्य था लेकिन शनिवार को भोज के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। दुखद बात यह है कि फूड पॉइजनिंग के चलते 8 वर्षीय सुरेश गुलाब मधे की जान चली गई जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।

 

यह भी पढ़ें: मैच के दौरान गरमाया माहौल, Virat Kohli और KL Rahul की कहासुनी का Video सोशल मीडिया पर Viral

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए कई मरीजों को बेहतर इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है जबकि कुछ का इलाज करंजखेड ग्रामीण अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार शाम को समारोह में आए सैकड़ों लोगों ने भोजन किया था और रात होते-होते पीड़ितों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। फूड पॉइजनिंग के सही कारण का पता लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की मदद ली जा रही है और खाने के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। 

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में तैनात हैं और बीमार लोगों का इलाज जारी है। इस दुखद घटना ने खुशियों के माहौल को शोक में बदल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News