महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में सीआरपीएफ पर नक्सली हमला, एक जवान घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के एट्टापल्ली गट्टा इलाके में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 191 पर हमला किया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है। घटना उस समय हुई, जब सीआरपीएफ की टीम पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मियों के साथ जा रही थी।

इससे पहले बुधवार को ही छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित थाना मानपुर के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी में बुधवार को पुलिस ने नक्सल कैम्प पर धावा बोला। काफी देर चली फायरिंग के दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किया और फिर मोर्चा छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की सर्चिंग की गई। सर्चिंग में नक्सली कैंप में बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री और रॉकेट लांचर के खोखे बरामद किए गए। घटना में किसी नक्सली के मारे जाने की खबर नहीं है।

बता दें कि मंगलवार को नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट से हमला किया, इस हमले में बीजेपी विधायक की मौत हो गई, जबकि चार जवान शहीग हो गए। हालांकि सीआरपीएफ के अधिकारी ने बीजेपी विधायक को कहा था कि वह असुरक्षित रास्ते न जाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News