लातूर: इस मंत्री की सेल्फी से मचा बवाल, जमकर हो रही आलोचना(Pics)

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 01:38 PM (IST)

लातूर: महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। विपक्षी पार्टियों ने इन तस्वीरों के जरिए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पंकजा मुंडे लातूर जिले के सूखा प्रभावित इलाकों में कामों का जायजा लेने पहुंची थीं। वहां जल योजनाओं और अन्य सरकारी कामों के बैकग्राउंड पर उन्होंने सेल्फी खींची। पंकजा मुंडे ने जल परियोजना और बांध जैसी जगहों की तस्वीरें और सेल्फी साझा की थीं।

विपक्षी पार्टी एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि सूखे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। अकाल और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के नाम पर मंत्री टूरिज्म कर रहे हैं। शिवसेना ने भी इस मामले में सरकार को निशाने पर लिया और कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूखा प्रभावित लातूर में जाकर मंत्री सेल्फी खींच रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी अपने आप में एक सेल्फी पार्टी हैं। उसके मंत्री ने जो किया वह सूखा पीड़ितों का मजाक उड़ाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News