महाराष्ट्र: सड़क के बीचों-बीच बैठा था तेंदुआ, लोगों ने ऐसे निकाली अपनी गाड़ियां...Video Viral

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे से सटे दिवे घाट पर लोग उस समय हैरान रह गए जब एक तेंदुए सड़क के बीचों-बीच आकर बैठ गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक तेंदुआ बीच हाईवे पर बैठा हुआ है और उसके आसपास से वाहन गुजर रहे हैं। हालांकि वहां से गुजरने वाले लोग भी डरे हुए हैं कि तेंदुआ हमला न कर देे या फिर कहीं गाड़ी से उसे ही चोट न लग जाए। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।

 

दरअसल पुणे सासवाड वाले रास्ते पर एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया और बीच सड़क बैठ गया। चोट लगने के कारण तेंदुआ वहां से जाने की स्थिति में नहीं था और करीब आधे घंटे तक वह बीच सड़क बैठा रहा। सड़क पर बैठे तेंदुए के आसपास से वाहन गुजरते रहे, तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया।

 

 वन विभाग को तेंदुए के घायल होने की खबर दी गई लेकिन जब तक उनकी टीम वहां पहुंचती तब कर वह वहां से जा चुका था। वन विभाग टीम ने तेंदुए को काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News