महाराष्ट्र: किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बीजेपी नेता बोले- वीडियो फर्जी है, उसकी जांच हो
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि किरीट सौमेया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, किरीट सोमैया ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है और वायरल वीडियो की जांच की मांग की है।
A video clip of me was shown on a news channel. Claimed that I have harrassed many women & many such video clips available & complaints received against Me
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) July 18, 2023
I have never abused any woman
Request @Dev_Fadnavis to investigate such allegations and verify the authenticity of Videos pic.twitter.com/rR0l4nalOz
किरीट सोमैया ने पत्र लिखकर की जांच की मांग
महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने वायरल वीडियो के संबंध में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर वीडियो की जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीटर लिखा- एक न्यूज चैनल पर मेरी एक वीडियो क्लिप चलाई गई और दावा किया जा रहा है कि मैंने कई महिलाओं को परेशान किया है। ऐसे कई और वीडियो क्लिप मौजूद हैं और मेरे खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। मैंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं डिप्टी सीएम से अनुरोध करता हूं कि ऐसे आरोपों की जांच की जाए और वीडियो की प्रामणिकता को सत्यापित किया जाए।
विपक्षी दलों ने घेरा, किरीट सौमेया को पार्टी से निकाले बीजेपी
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा, 'मुझे किरीट सोमैया के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। हम इस विषय को सही मंच पर उठाने जा रहे हैं।' मेरे लिए, शिकायत करने वाली महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सोमैया के मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी हमलावर नजर आए। कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा नैतिकता की बात करती है। अब बीजेपी नेताओं को किरीट सौमेया को पार्टी से निकालने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए।
हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे- फडणवीस
वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि हम किरीट सोमैया के कथित वीडियो के बारे में विस्तृत जांच करेंगे। इस बारे में कुछ नहीं छुपाएंगे। अगर आपके पास कोई जानकारी या सबूत है तो कृपया हमें दें। हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हम महिला की पहचान उजागर नहीं कर सकते, लेकिन पुलिस बल सभी जरूरी कार्रवाई करेगा।