कर्ज से तंग आकर परिवार बेचने को मजबूर हुआ किसान, खेत में लगाया बैनर

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 12:24 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के वाशिम जिले से दिल को झकझोर रख देेने वाली खबर सामने आई है जहां कर्ज से तंग आ चुके एक किसान ने अपने खेत में बैनर लगाकर परिवार को बेचने की पेशकश की है। बैनर भी  लिखा है- मेरा परिवार खरीद लो, मेरी खेती बचाओ...।

जानकारी मुताबिक विजय शेंडगे नाम के किसान के पास सात एकड़ जमीन है लेकिन तीन साल से बार-बार फसल चौपट होने के कारण उस चार लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है जोकि वह चुका नहीं पा रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान किसान ने बताया कि सरकारी सहायता पाने के लिए तहसीलदार से गुहार भी लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। लिहाजा परिवार बेचने के अलावा मेरे सामने विकल्प नहीं है।

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News