महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ पर बोले देवेंद्र फडणवीस, महिलाओं के हित में जल्द बनेगा कानून
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 12:15 AM (IST)

नागपुरः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को तैयार है। फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में श्रद्धा वाकर मामले पर चर्चा के दौरान कहा कि उनकी सरकार अंतर्धार्मिक शादियों के खिलाफ नहीं है लेकिन वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि लव जिहाद समाज में एक सच्चाई है। उन्होंने कहा ‘‘ हमारी सरकार विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए विभिन्न कानूनों का अध्ययन कर रही है और जरूरत पड़ने पर इसके लिए कानून बनाने को तैयार है।''
उन्होंने आगे कहा ‘‘ श्रद्धा वाकर मामले में स्थानीय पुलिस पर कोई राजनीतिक या बाहरी दबाव नहीं है , हालांकि वाकर ने एक महीने के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उस एक महीने के दौरान क्या हुआ था।''
गौरतलब है कि लव जिहाद का मुद्दा श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद एक बार फिर सामने आया है। श्रद्धा के लिव-इन पाटर्नर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी थी और उसके दिल्ली स्थित आवास में 35 टुकड़े कर दिए थे।