महाराष्ट्र सरकार ने डेटा सेंटर के लिए वेब वर्क्स के साथ 10,000 करोड़ रुपये के MoU पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. महाराष्ट्र सरकार ने अगले पांच वर्षों में प्रदेश में एक विशाल आईटी/आईटीईएस डेटा सेंटर में निवेश के लिए वेब वर्क्स के साथ 10,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बृहस्पतिवार रात को जानकारी दी कि दावोस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 

PunjabKesari
सीएमओ के अनुसार, निवेश प्रस्ताव में 1,500 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया था कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच में राज्य ने 3,53,675 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News