कोरोना के चलते महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी दफ्तर एक सप्ताह के लिए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:40 PM (IST)

मुंबई: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 130 इससे संक्रमित है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया। महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तर 7 दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि जरूरी सेवाएं जैसे लोकल ट्रेन और बेस्ट बसें व ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया जाएगा। 

PunjabKesari
बता दें अभी तक 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है। मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है। पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस के मद्देनजर महाराष्ट्र के सभी निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार की सिफारिश पर यह फैसला किया है। इससे नवी मुंबई और औरंगाबाद महानगरपालिका चुनाव भी स्थगित हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News