डिप्टी CM बनीं सुनेत्रा पवार, लेकिन नहीं मिला सबसे ताकतवर मंत्रालय! फडणवीस ने अपने पास रखा वित्त मंत्रालय, बजट भी वही करेंगे पेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 11:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उनके शपथ लेने के साथ ही राज्य की सत्ता में महिलाओं की भूमिका को एक नई पहचान मिली है।

सुनेत्रा पवार को कौन-कौन से विभाग मिले

शपथ ग्रहण के बाद सुनेत्रा पवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग और अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, अजित पवार के पास रहा अहम वित्त विभाग उन्हें नहीं दिया गया। यह विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास ही रहेगा।

वित्त और योजना विभाग मुख्यमंत्री के पास

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वित्त विभाग के साथ-साथ योजना विभाग भी अपने पास रखने का निर्णय लिया है। वर्ष 2026 का राज्य बजट भी मुख्यमंत्री खुद ही पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बजट निर्माण का अनुभव और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भी फडणवीस के पास ही वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।

एनसीपी में वित्त विभाग को लेकर हलचल

एनसीपी के कुछ नेताओं की ओर से यह मांग सामने आई है कि वित्त विभाग पार्टी को दिया जाना चाहिए। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक मुख्यमंत्री या एनसीपी नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पहले अटकलें थीं कि अजित पवार के सभी विभाग सुनेत्रा पवार को सौंपे जाएंगे, लेकिन अंतिम निर्णय आपसी विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

रोहित पवार की भावुक प्रतिक्रिया

सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण पर एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा काकी का शपथ लेना गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन सुनेत्रा पवार में उनकी झलक जरूर दिखाई देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनेत्रा पवार को बधाई देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं और उन्हें विश्वास है कि वह राज्य के लोगों के हित में पूरी निष्ठा से काम करेंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सुनेत्रा पवार दिवंगत अजित पवार के विचारों और विकास दृष्टि को आगे बढ़ाएंगी।

सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अब सभी की नजरें बजट सत्र और विभागों के कामकाज पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में कई बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News