महाराष्ट्र चुनावः राहुल गांधी सोमवार को मुंबई से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरूआत
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 12:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से चुनाव प्रचार करेंगे। वह 13 और 15 अक्टूबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल की पहली जनसभा 13 अक्टूबर को मुंबई में होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि राहुल दो ही जनसभाएं करेंगे या इससे अधिक जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी इस समय निजी विदेश दौरे पर हैं। वह बैंकॉक की यात्रा पर गए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के महाराष्ट्र में 13 और 15 अक्टूबर को प्रचार करने की संभावना है। 13 अक्टूबर को उनका मुंबई का प्रोग्राम लगाया जा रहा है। इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार के साथ एक साझा रैली करेंगी।
इस रैली में सोनिया गांधी और शरद पवार समेत कांग्रेस-एनसीपी के सभी महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि रैली की तारीख और जगह का ऐलान जल्द हो जाएगा लेकिन इतना तय हो गया है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और शरद पवार एक साथ मंच साझा करेंगे।