महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में फिर बढ़ी अनबन, शिवसेना सांसद संजय जाधव ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 10:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में जिंतूर जिले के एपीएमसी कृषि बाजार में गैर सरकारी प्रशासक निकाय की नियुक्ति में लगातार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हस्तक्षेप के विरोध में शिवसेना सांसद संजय जाधव ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संसद की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया।

जाधव ने ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि पिछले आठ से 10 महीनों में वह शिव सेना के सदस्यों को कृषि बाजार जिंतूर में नियुक्त करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं लेकिन राकांपा ने हस्तक्षेप कर अपने सदस्यों को नियुक्त कर दिया। दूसरी बार फिर राकांपा ने अपने ही सदस्यों को नियुक्त किया।

उन्होंने कहा कि सेना के कार्यकर्ता इससे नाखुश हैं जबकि हमारी पार्टी सत्ता में है और एक सांसद के रूप में मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने में असफल रहा। उन्हें जिले के सांसद के रूप में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए वह शिव सेना सांसद के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News