श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, मची-चीख पुकार, अयोध्या से लौट रहे थे सभी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई में आज एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग 21 श्रद्धालु घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रही बस चौराई में सोयाबीन प्लांट के पास एक ट्राले की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

इस हादसे में लगभग 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिसमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News