महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर कार हादसे का शिकार, मौके पर ही 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार का टायर फट जाने के कारण उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शिवणी पिसा गांव में सुबह आठ बजे हुआ जब एक कार औरंगाबाद से शेगांव की ओर जा रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। घटनास्थल से और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।