महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल,पांच नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 06:50 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 17 जून से शुरू होगा और एक दिन पूर्व 16 जून को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होना है और चुनाव पूर्व मंत्रिमंडल विस्तार को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में फिलहाल मुख्यमंत्री सहित 37 मंत्री हैं। महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के 16 कैबिनेट मंत्री और 7 राज्य मंत्री हैं जबकि शिवसेना के पांच कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री और अन्य सहयोगियों के पास एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद है।

नए विस्तार में फडनवीस पांच और मंत्री शामिल कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के वरिष्ठ नेता अविनाश महातेकर, जयदत्त क्षीरसागर, आशीष शेलार और संजय कुटे के नाम के साथ ही अन्य नामों की चर्चा है। फडनवीस ने ट्वीट कर बताया था कि मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में शिव सेना पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को चर्चा हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News