महाराष्ट्र: पंचायत चुनाव में भाजपा को 419 सीटों पर जीत

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 04:17 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को गढ़चिरौली जिले के नतीजे सामने आने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पार्टी ने पंचायत चुनाव की कुल 1,791 सीटों में से 419 पर विजय हासिल की है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली है। शिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है। बाकी सीटें सीपीएम, बसपा और स्थानीय दलों के खातों में गई हैं। 

भंडारा और गोंदिया जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव साथ में हुए थे जिसके नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किये गए। दोनों जिलों की 105 जिला परिषद सीटों में से भाजपा को 38, कांग्रेस को 34 और राकांपा को 21 सीटों पर विजय हासिल हुई। इसी प्रकार, पंचायत समिति की 210 सीटों में से भाजपा ने 93, कांग्रेस ने 53 और राकांपा ने 36 सीटों पर कब्जा जमाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News