महाराष्ट्र: राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर ''मॉर्निंग वाक'' के दौरान हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 09:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ‘स्टंप' से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देशपांडे मध्य मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। संदीप देशपांडे को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

अधिकारी के मुताबिक, हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह शिवाजी पार्क में मनसे नेता देशपांडे पर उस समय स्टंप से हमला कर दिया, जब वह टहल रहे थे।'' उन्होंने बताया कि शिवाजी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News