महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटों में आए 55,469 नए मामले, 297 मरीजों की मौत
2021-04-06T23:04:03.357

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,72,283 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक 25,83,331 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि मुंबई के निजी अस्पताल, सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों वाले गंभीर मरीजों की रेपिड एंटीजेन जांच कर सकते हैं लेकिन बिना लक्षणों वाले मरीजों की यह जांच नहीं की जाएगी। आरएटी जांच से कोरोना वायरस संक्रमण का जल्दी पता चला जाता है।
बीएमसी द्वारा पांच अप्रैल को जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों की अनुमति के बिना कोई भी अस्पताल रेपिड एंटीजेन जांच शुरू नहीं कर सकता है। बीएमसी ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीजों की आरएटी जांच नहीं की जा सकती है।
बता दें महाराष्ट्र देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। हर अस्पताल में हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज भरे हैं। हालात ऐसे हैं कि राज्य के बड़े शहर मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में हर बड़े अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा। आईसीयू और वार्ड भरने के बाद अब अस्पताल के गलियारों में बिस्तर लगाकर मरीजों का इलाज हो रहा है।