बुद्धेश्वर मंदिर में नोटों से किया गया महादेव का श्रृंगार, भक्तों ने दान किए करोड़ों रुपए
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उज्जैन से लगभग 52 किलोमीटर दूर स्थित श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को इस बार महाशिवरात्रि पर अनोखे तरीके से सजाया गया। मंदिर का श्रृंगार 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से किया गया, जिससे मंदिर का दृश्य अत्यधिक आकर्षक और अद्भुत दिखाई दे रहा था। हर साल महाशिवरात्रि पर मंदिर में भव्य श्रृंगार किया जाता है, लेकिन इस बार भक्तों का उत्साह और आस्था एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई।
चार साल पहले शुरू हुई थी ये परंपरा
इस परंपरा की शुरुआत पिछले चार वर्षों से हुई थी। पहले मंदिर को फूलों से सजाया जाता था, लेकिन फूल जल्दी मुरझा जाते थे। तब भक्तों ने महसूस किया कि नोटों से सजावट अधिक स्थाई और आकर्षक होती है। पिछले चार सालों के मुकाबले इस बार भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से मंदिर को सजाया।
- 2021 में 7 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार
- 2022 में 11 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार
- 2023 में 21 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार
- 2024 में 51 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार
- 2025 में 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार
श्रृंगार को तैयार करने में लगा 24 घंटे का समय
महाशिवरात्रि के बाद, मंदिर में हर साल विशाल मेला भी लगता है, जो 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलता है। इस बार, 3 से 5 मार्च तक विशेष श्रृंगार किया गया। इस अनोखे श्रृंगार के लिए महादेव मित्र मंडली समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने करोड़ों रुपए के नोट दान किए। इस श्रृंगार को तैयार करने में लगभग 24 घंटे का समय लगा।
'हर साल हजारों श्रद्धालु इस श्रृंगार को देखने के लिए आते हैं...'
मंदिर के पुजारी महेश ने कहा, "यह भक्तों का भगवान शिव के प्रति अटूट प्रेम और आस्था को दर्शाता है। हर साल हजारों श्रद्धालु इस श्रृंगार को देखने के लिए यहां आते हैं।" भक्तों का मानना है कि इस परंपरा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और मंदिर की प्रसिद्धि बढ़ रही है।