40 हजार बल्बों से जगमगाएगा महाकुंभ, बिजली पर यूपी सरकार का 400 करोड़ का खर्च
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 05:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क : प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले भक्तों के लिए यूपी सरकार कई तरह की तैयारियां कर रही है। अब सरकार ने ऐलान किया है कि यहां पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। संभावना जताई जा रही है कि मेले में लगभग 40 लाख श्रद्धालु आएंगे। UPPCL के अनुसार, मेले के लिए 182 किलोमीटर लंबी हाई टेंशन लाइन बनाई गई है। इसके अलावा, 1405 किलोमीटर लंबी लो टेंशन लाइन भी विभाग ने तैयार की है।
<
Prayagraj undergoes massive infrastructure upgrades for Maha Kumbh 2025, including expanded airport capacity, direct flights, smart electric buses, revamped roads, and upgraded rail facilities with new bridges, foot-over bridges, sleeping pods, and increased Vande Bharat Express… pic.twitter.com/gvGt8g5mGD
— 🇮🇳 Amαr (@Amarrrrz) December 31, 2024
>
30 पुलों का निर्माण कर 800 साइन बोर्ड लगवाए हैं। ये साइन बोर्ड अलग-अलग भाषाओं में हैं। पहली बार पानी के अंदर 100 मीटर तक जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल भी होगा। इसके अलावा सेफ्टी को लेकर भी हवाई ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे। कुंभ मेला में 2700 से अधिक एडवांस्ड कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे चेहरे की पहचान करने और वास्तविक समय में निगरानी करने में सक्षम हैं। ये कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तर्ज पर काम करेंगे।