कांग्रेस के घोषणापत्र में हो सकता है 400 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 3000 रुपये देने का वादा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए पार्टियों ने ज़ोरों से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसे लेकर सोमवार को राजधानी में कांग्रेस के नेताओं ने मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये, 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा अपने चुनाव घोषणापत्र में कर सकती है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम ऐसे वादे नहीं करेंगे जिन्हें पूरा न किया जा सके। हम केवल बात करने में विश्वास नहीं रखते।

PunjabKesari

समाचार एजेंसी के मुताबिक देवेंद्र यादव ने दावा किया कि आप और बीजेपी दोनों ही पार्टियां झूठे वादे कर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इस बार लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा है कि घोषणापत्र में कौन से वादे शामिल होंगे इसके बारे में बातचीत की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News