मोनालिसा को फिल्म देने वाले सनोज मिश्रा की लिव इन पार्टनर का चौंकाने वाला बयान, सामने आया नया Video
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा और फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के विवाद में नया मोड़ आया है। फिल्म डायरेक्टर पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। एक महिला ने, जो पहले सनोज मिश्रा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा चुकी थी, अब अपने बयान से पलटते हुए सनोज मिश्रा को राहत दी है। इस बयान से जहां एक ओर सनोज मिश्रा को जेल से बाहर आने की उम्मीदें जगी हैं, वहीं महिला ने मीडिया से बात करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती है कि उसने 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान उसे कुछ लोगों ने भड़काया और सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें भेजकर सनोज मिश्रा के खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए उकसाया। गुस्से में आकर महिला ने डायरेक्टर के खिलाफ रेप और अबॉर्शन के आरोप लगाए थे। हालांकि, अब वह खुद यह मान रही है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे थे और यह सब एक गलतफहमी का नतीजा था।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को #ManipurViolence पर बन रही फ़िल्म मे रोल देने वाले फ़िल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। अब सनोज की लिव इन पार्टनर रेप के आरोप से मुकर गई है। इस केस मे सनोज जेल मे है।#viralvideo मे युवती कहती है कि मैं सनोज मिश्रा के साथ " द डायरी… pic.twitter.com/jIhd7uqooX
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 3, 2025
महिला ने बताया कि जैसे ही उसे सच्चाई का पता चला, वह खुद काफी परेशान हो गई और बाद में जब कोर्ट में जाकर केस वापस लेने की कोशिश की, तो कुछ लोग उसे धमकाने और डराने लगे। इस वीडियो में महिला ने खुलासा किया कि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो इसके जिम्मेदार चार लोग होंगे। महिला ने बता दें कि झांसी की 28 वर्षीय महिला ने सनोज पर फिल्म में काम देने के बहाने रेप, अबॉर्शन करने का आरोप लगाया है। वहीं अब यह मामला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है, और फिल्म इंडस्ट्री के इस विवाद ने सभी की नजरें इस पर टिका दी हैं। सनोज मिश्रा के लिए यह राहत का पल हो सकता है, लेकिन महिला के इस बयान से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।