'श्रद्धालुओं की लाशों को नदी में फेंका गया’, जया बच्चन का यूपी सरकार पर बड़ा हमला

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मृतकों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

जया बच्चन का बयान

जया बच्चन ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद कई श्रद्धालुओं के शवों को सीधे नदी में फेंक दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे गंगा का पानी प्रदूषित हुआ और लोगों तक गंदा पानी पहुंचने लगा। जया ने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मामले से ध्यान हटा रही है और मरे हुए लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम तक नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जलशक्ति पर भाषण दे रही है, लेकिन वास्तविक स्थिति को नजरअंदाज कर रही है।
 

पानी का प्रदूषण और उसकी गंभीरता

जया बच्चन ने कहा, “गंगा नदी का पानी अब प्रदूषित हो चुका है। जो लोग पवित्र स्नान करने के लिए वहां आते हैं, उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।” उन्होंने सरकार से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि इस घटना पर कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के बाद मृतकों का सम्मान नहीं किया गया और उन्हें बिना किसी इज्जत के नदी में फेंक दिया गया।

अखिलेश यादव का भी हमला

जया बच्चन के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महाकुंभ के दौरान होने वाली घटनाओं को छिपा रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने जो 30 मृतकों का आंकड़ा दिया है, वह गलत है। उनके अनुसार, कई लोग अभी भी अपने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं और सरकार मृतकों की सही संख्या नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा, “जो सच को छिपाता है, वह कभी सच्चा योगी नहीं हो सकता।”

सरकार का बचाव

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि महाकुंभ के आयोजन में सभी सुरक्षा उपाय किए गए थे। सरकार ने यह भी कहा कि मृतकों की सही संख्या की जानकारी जुटाई जा रही है और हर मृतक का सम्मान किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News