Badrinath Dham: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से खुलने जा रहे बदरीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पूर्व टिहरी रियासत के महाराजा रहे मनुजेंद्र शाह ने रविवार को बताया कि इस साल श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ के कपाट चार मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित पूर्व टिहरी राज दरबार में विशेष पूजा अर्चना करके मंदिर खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया।
PunjabKesari
राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश पंचांग और चौकी पूजन के बाद मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि निकाली। इस मौके पर मनुजेंद्र शाह के अलावा, उनकी पत्नी और टिहरी से लोकसभा सदस्य माला राज्य लक्ष्मी शाह, बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, मनुजेंद्र शाह की पुत्री श्रीजा, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल एवं अनेक धर्माधिकारी मौजूद थे।
PunjabKesari
हर साल दीवाली के बाद अक्टूबर-नवंबर में शीतकाल में बदरीनाथ सहित चारधामों- केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं। साल में छह माह चलने वाली यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु चारधामों के दर्शन के लिए आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News