मध्य प्रदेशः पहले लड़की से जबरन बनाए संबंध, गर्भवती होने पर यूपी में कराया अबॉर्शन, कांग्रेस पार्षद पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोप में कांग्रेस के एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि पिछोर कस्बे के आरोपी सागर घविर (30) ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की का शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि घविर कथित तौर पर चार महीने की गर्भवती लड़की को गर्भपात के लिए 25 सितंबर को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में ले गया।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने कहा कि जब लड़की घर नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पीड़िता के वापस आने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई की और बुधवार को घविर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार, अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने कहा कि जब अपराध किया गया था तब शिकायतकर्ता नाबालिग थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के समय वह 18 साल की थी। उन्होंने बताया कि फरार पार्षद को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News