कांग्रेस के ''चौकीदार चोर है'' विज्ञापन पर EC ने लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से प्रसारित करवाए जा रहे विज्ञापन चौकीदार चोर है पर राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति के आदेश के परिप्रेक्ष्य में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने रोक लगा दी है। इस संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल की ओर से बुधवार को राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। 

इसमें लिखा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रसारित करवाए जा रहे विज्ञापन शीर्षक चौकीदार चोर है को राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इसलिए इसके प्रसारण पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति की ओर से विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News