BJP को वोट न देने पर होमगार्ड्स ने की चौकीदार की पिटाई, कहा- ‘फ्री का राशन लेते हो और वोट नहीं देते हो’

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मतदान को लेकर बरेली जिले से हैरानीजनक घटना सामने आई है। यहां दो होमगार्ड्स ने मिलकर एक चौकीदार की पिटाई कर दी। चौकीदार का कसूर ये था कि उसने बीजेपी को वोट नहीं दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

<

>

 इस पर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कहा, ‘जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?’

PunjabKesari

जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो होमगार्ड ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर के बाहर जमीन पर पटक कर लात घूंसों और रायफल की बटों से पीटा और घायल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News