Cough Syrup Death Case: MP पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 बच्चों की जान लेने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 08:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 10 बच्चों की मौत के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। ज़हरीले कफ सिरप के सेवन से हुई इन मौतों के सिलसिले में पुलिस ने स्थानीय डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब सामने आई जब परासिया इलाके में बच्चों की मौतें Coldrif नामक खांसी के सिरप के सेवन के बाद हुईं। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर सोनी के साथ-साथ सरेसन फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी गैरकानूनी रूप से सिरप देने का गंभीर आरोप लगाया है।

डॉक्टर से पूछताछ जारी

डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ज़हरीला सिरप बच्चों तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे का पूरा रैकेट क्या है।

जांच का दायरा 

पुलिस ने संकेत दिए हैं कि कंपनी के अन्य अधिकारियों और इससे जुड़े मेडिकल स्टाफ के खिलाफ भी जांच की जा सकती है।

सख्त कानूनी कार्रवाई 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद इन जघन्य मौतों के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश में चिकित्सा और दवा वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News