शादी से 7 दिन पहले कपल को इस हाल में देख उड़ गए लोगों के होश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सागर जिले में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिला जहां बीती रात चंदोख स्थित खेत पर जाकर सपना पटेल (20) और अभिषेक दुबे (22) ने आधी रात को पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सपना की 18 जून को शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही अपने प्रेमी के साथ गंधर्व विवाह कर मौत को गले लगा लिया। 

PunjabKesari
सपना की मांग भरी हुई थी, जो यह कहानी बयां कर रही थी कि यह प्रेमी युगल सामाजिक जाति बंधन की बेडिय़ां तोडऩे में असफल साबित हुआ था। सोमवार सुबह जब लोगों ने दोनों की इस हालत में देखा तो होश उड़ गए। लोगों ने तुंरत पुलिस को इस बात की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पर पुलिस ने दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए मामलें की जांच शुरु कर दी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News