नवरात्रों में 3.30 लाख श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): जारी शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन-ब-दिन उछाल देखने कोमिल रहा है। इसी का नतीजा है कि पहले 8 नवरात्रों के दौरान 3.30 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर लिए हैं। भवन से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी के मद्देनजर यात्रा मार्ग सहित भवन पर भी श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है, जिसके चलते बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग सहित भवन पर हर उचित प्रबंध किए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद व मंगलमय बनाने के लिए बोर्ड प्रशासन की टीमों द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा है। 

PunjabKesari Maa Vaishno Devi

पंजीकरण कक्ष से मिले यात्रियों के आंकड़ों का विवरण

PunjabKesari Maa Vaishno Devi

प्रथम नवरात्रे पर 48,975
दूसरे नवरात्रे पर 39,125
तीसरे नवरात्रे पर 39,546
चौथे नवरात्रे पर 41,502
5वें नवरात्रे पर    36,884
छठे नवरात्रे पर   39,000
7वें नवरात्रे पर 47,500 
8वें नवरात्रे पर   30,000

PunjabKesari Maa Vaishno Devi
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News