जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने जन शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई की

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 08:12 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिये बृहस्पतिवार को डिजिटल तरीके से लोक शिकायतों की सुनवाई के ताजा दौर का आयोजन किया जिसमें उन्होंने शिकायतों के निपटारे की दर में सुधार की सराहना की। अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि 'उप राज्यपाल  से मुलाकात' में शिकायतों के निपटारे की दर पहले दौर में 52 फीसदी थी जो दूसरे दौर में बढ़कर 66 प्रतिशत हो गयी और तीसरे दौर में यह बढ़कर 79 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

 

सिन्हा ने प्रदर्शन में सुधार और शिकायतों के निपटारे की दर में बढोतरी होने पर संतोष जताया। उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के उद्देश्य से शिकायत निवारण के लिए सभी स्तर पर प्रशासन को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिये


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News