सीमा-सचिन की लव स्टोरी में आया बड़ा ट्विस्ट! दोनों पर मेहरबान हुआ गुजराती कारोबारी...1 लाख रुपये प्रति माह पर दी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 08:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान से शुरू हुई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी अब भारत में एक चर्चा का विषय बन गया जिसका आए दिन दोनों का कोई न कोई नया इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ऐसे में दोनों के पास एक साथ कई लाॅटरी हाथ में लगी।

दरअसल, गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया। जिसमें  दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी।  आर्थिक संकट से जूझ रहे सीमा-सचिन का परिवार इस खबर से फूले नहीं समा रहा है। गुजराती कारोबारी ने दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद करने का निर्णय लिया।  उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने की पेशकश की है। 

इसके अलावा उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं काम से पहले उन्हें एडवांस में चेक देने को भी तैयार है। 

सीमा और सचिन की लव स्टोरी में एक और नई खबर यह है कि दोनों अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी बढ़ी संख्या में बढ गए है। जिससे वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है। 

सीमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ''पहले मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा था  लेकिन जब मुझे पता चला कि लोग हमारी वीडियो को शेयर कर-करके पैसा कमा रहे हैं तो मैंने खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया। ताकि हम बी पैसा कमा सके और इससे सचिन के परिवार की भी आर्थिक मदद हो जाएगी।

 बता दें कि सचिन-सीमा अपना घर छोड़ रबूपुरा के दूसरे घर में रहने को मजबूर हैं। पुलिस केस के कारण उनका परिवार फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल सकता। उन्हें तब तक घर में ही रहना होगा जब तक ये केस चलता रहेगा।

इससे पहले सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा ने वीडियो के जरिए बताया कि पुलिस केस के कारण पूरा परिवार घर में ही रह रहा है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं  लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर न जाने के लिए कहा तब से वे लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं।  खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। घर में राशन भी नहीं बचा है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था जिसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते से भारत आ गई।  लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News