सोशल मीडिया पर प्यार और फिर ऑनलाइन निकाह, प्यार में पार की पाकिस्तान की सरहद
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सीमा हैदर के बाद अब पाकिस्तानी युवती महवीश ने भारतीय नागरिक रहमान से शादी करने के लिए सीमा पार की है। महवीश का कहना है कि उसने रहमान से सोशल मीडिया के जरिए प्यार किया और फिर दोनों ने ऑनलाइन निकाह किया। पहली पत्नी का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया।
बता दे कि महवीश ने प्यार में पाक की सरहद पार की है। सोशल मीडिया के ज़रिए उसे चूरू के पीथीसर गांव के शादीशुदा दो बच्चों के बाप रहमान से प्यार हुआ। इसके बाद वह सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गई। महवीश 45 दिन के ट्यूरिस्ट वीजा पर बाघा बॉर्डर होते हुए चूरू पहुंची है। पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी महवीश तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है। उसके पहले पति से दो बेटे हैं। महवीश चूरू जिले के पीथीसर गांव पहुंची, जहां उसकी गतिविधियों पर पुलिस ने ध्यान दिया और उसकी जांच की।