अलीगढ़ के बाबू को पाकिस्तानी महिला से हुआ प्यार, बिना वीजा पार कर गया सरहद; अब फंसा मुसीबत में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का एक युवक, जो फेसबुक पर एक पाकिस्तानी महिला से प्यार कर बैठा था, पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवक ने बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के सीमा पार की और पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन इलाके में पहुंच गया।

यह घटना 27 दिसंबर को हुई, जब पाकिस्तान पुलिस ने युवक को मोज़ा मोंग इलाके के पास संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ा। पुलिस ने बादल बाबू (30) से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था और उसे मिलने के लिए पाकिस्तान गया था।

वीजा और दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, जब बादल से पाकिस्तानी अधिकारियों ने वीजा या अन्य दस्तावेज मांगे, तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी सीमा पार करने की कर चुका था कोशिश
पुलिस ने बताया कि बादल ने पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। तीसरी बार, वह आखिरकार पाकिस्तान पहुंचने में कामयाब रहा। वहां, उसने अपनी फेसबुक दोस्त से मिलने का दावा किया।

14 दिन की रिमांड पर बादल बाबू
बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या युवक का पाकिस्तान में प्रवेश सिर्फ प्रेम संबंध के कारण था, या इसके पीछे कुछ और उद्देश्य था। युवक को 10 जनवरी 2025 को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। यह घटना यह भी दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर बने रिश्तों का असर कभी-कभी गंभीर परिणामों को जन्म दे सकता है। पुलिस की जांच अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News