पूरे विश्व की आस्था का केंद्र होगा अयोध्या में बन रहा भगवान राम का मंदिर: स्वतंत्र देव सिंह

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍म दिवस यानि 17 सितंबर से रामेश्‍वर से शुरू हुई राम रथ यात्रा सोमवार को लखनऊ पहुंची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय में इस यात्रा का स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होना सदियों के संघर्ष व रामभक्तों की आस्था व मनोकामना पूरी होने का प्रतीक है। 
PunjabKesari
यात्रा का स्‍वागत करते हुए स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए शिलापूजन के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भगवान श्रीराम का यह मंदिर पूरे विश्व की आस्था का केंद्र होगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि सात अक्टूबर को अयोध्या में राम रथ यात्रा का समापन होगा। समापन अवसर पर यात्रा के आयोजकों द्वारा 613 किलों का घंटा भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News