लोकायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 10:13 PM (IST)

देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले के जनपद सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत के सचिव को बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक बंसत श्रीवास्तव ने बताया ग्राम पंचायत छायन मैना के सहायक सचिव हुकमसिंह मालवीय ने 2 मई को वाईस रिकार्डर कर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में खेत सड़क योजना का 2 लाख 58 हजार रुपए के काम का बिल पास करने के एवज में 50 हजार रुपए घूस मांगी जा रही है। 

इस पर बुधवार को मालवीय ने सोनकच्छ बीसीआर भवन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश जैन से मुलाकात की और उसने 20 हजार रुपए को भीमसिंह बामनिया को देने कहा। तभी उसे रंगे हाथों पकड़ कर लिया गया। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद 50-50 हजार रुपए की जमानत व इतनी ही राशि के मचुलके पर छोड़ दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News