लोकसभा चुनाव : पहले चरण हेतु अधिसूचना जारी, जम्मू कश्मीर में बजा चुनावी बिगुल

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 02:18 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की अधिसूचना के साथ ही आज से लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया। पहले चरण में जम्मू-पुंछ के साथ ही बारामुला सीट के लिए अधिसूचना 18 मार्च को जारी हो गई। जम्मू सीट के लिए डीसी कार्यालय में नामांकन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट के लिए रिटर्निंग अफसर एवं जिला उपायुक्त जम्मू रमेश कुमार की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई । लोकसभा सीटों के लिए 25 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे और 28 मार्च तक नामांकन वापसी हो सकेगी। रिटर्निंग अफसर ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार सहित पांच लोग ही मौजूद रहा करेंगे। उम्मीदवार अपने साथ तीन ही वाहन लाएंगे। नामांकन सुबह 11 से शाम 3 बजे के बीच भरा जा सकेगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार से 25000 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार से जमानत राशि के तौर पर 12500 रुपये लिए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News