संकट में कर्नाटक सरकार, देवेगौड़ा ने दिए कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव के संकेत

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 01:20 PM (IST)

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव में तुमकुरु से मिली हार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने अपने एक बयान में कर्नाटक विधानसभा के लिए मध्यावधि चुनाव की संभावना के संकेत दिए हैं।  

देवेगौड़ा ने शुक्रवार को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आवास पर एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस में इस बात को लेकर संशय बढ़ रहा है कि यदि पार्टी जेडीएस के साथ रहेगी तो कर्नाटक में उसका जनाधार कमजोर हो सकता है। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिए वह कांग्रेस के दरवाजे पर नहीं गए थे। उन्होंने खुलासा किया, मैंने कांग्रेस नेताओं को गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े के नाम का सुझाव दिया था , किंतु उन्होंने मेरे बेटे एच डी कुमारस्वामी के लिए जोर डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News