लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में कांग्रेस और AAP के गठबंधन पर लगी मुहर- सूत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आगामी लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिये अन्य दलों के नेताओं की कोशिशें अभी तक रंग नहीं ला पायी हैं और इस मुद्दे पर संशय बरकरार है। राकांपा नेता शरद पवार की मंगलवार को आप नेता संजय सिंह से मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर बना संशय दूर होने की अटकलें तेज हो गयी।
PunjabKesari
हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने इस बारे में राकांपा प्रमुख से पार्टी के किसी नेता की मुलाकात से इंकार किया। सिंह ने पवार से मुलाकात की पुष्टि की। किंतु बातचीत के एजेंडे का खुलासा करने से इंकार करते हुये उन्होंने आप कांग्रेस-गठबंधन को देशहित में समय की मांग बताया। उन्होंने इस बारे में अनिर्णय की स्थिति के लिये कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया। सिंह के बयान को गठबंधन के लिये सकारात्मक संकेत मानते हुए इस बारे में अटकलें तेज हो गयी। किंतु कुछ समय बाद ही आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने गठबंधन की संभावना से दो टूक इंकार कर दिया। 
PunjabKesari
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद दीक्षित ने कांग्रेस के दीर्घकालिक हित का हवाला देकर गठबंधन को नुकसानदायक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा। इससे पहले, भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने भी कांग्रेस नेतृत्व से विभिन्न राज्यों में गठबंधन पर जारी गतिरोध को यथाशीघ्र दूर करने की अपील की। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी को मेरी बिन मांगी सलाह है कि बिहार, झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में गठबंधन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। पहले ही बहुत देर हो चुकी है।’’
PunjabKesari
राय ने मंगलवार दोपहर बाद संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के ढुलमुल रवैये को देखते हुये गठबंधन के लिये अब बहुत देर हो गयी है। ‘‘सभी बिदुओं पर विचार करने के बाद हमने निर्णय किया है कि आप सातों सीटों पर जनता के साथ मिलकर अपने बलबूते भाजपा को हराने की रणनीति पर आगे जायेगी।’’ राय ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस जिस तरह से विखंडित नजर आ रही है, उससे वह न सिर्फ अपना नुकसान कर रही है बल्कि यदि हम उनके साथ समय नष्ट करते हैं तो देश भर में मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह) के खिलाफ जो मुहिम है, दिल्ली में वह मुहिम भी कमजोर होती है।’

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News