लोकसभा चुनाव 2019ः महाराष्ट्र में अकेेले चुनाव लड़ सकती है बीजेपी- सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 07:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः साल 2019 आते ही लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी के सांसदों के साथ मुलाकात की। सूत्रों के मताबिक, अमित शाह ने अपने सांसदों को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है।
PunjabKesari
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना है। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मदभेद उभरकर सामने आए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के मुकाबले खराब प्रदर्शन के बाद से ही दोनों पार्टियां के बीच मतभेद बढ़ा है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जहां 122 सीटें मिली थीं, वहीं शिवसेना को 63 सीटों पर जीत मिली थी।


हाल में ही एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही वह अध्यादेश लाएंगे। इसके बाद शिवसेना लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। शिवसेना ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था किय बीजेपी के शासन में राम मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा।
PunjabKesari
हालांकि भाजपा ने खबर का खंडन करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों के साथ हुई बैठक में ऐसा कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News