ओवैसी की शपथ के वक्‍त लगे जय श्रीराम के नारे (Watch video)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे। इस मौके पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने भी शपथ ली। 

PunjabKesari


ओवैसी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने भारत माता की जय और जयश्रीराम के नारे लगाए। शपथ लेने के बाद ओवैसी ने जय भीम, जय मीम और अल्लाह हो अकबर का नारा लगाया। शपथ के दौरान लगे जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारों को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह अच्छा है कि मुझे देखकर उन लोगों को यह सब याद आ जाता है।

PunjabKesari

शपथग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुझे देखकर उन्हें ये शब्द याद आए, काश उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, कम से कम मुझे देखकर उन्हें राम की याद तो आई। उम्मीद है कि भाजपा वालों को संविधान भी याद रहेगा और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News