लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 1952 के बाद हुआ सबसे ज्यादा विधायी कामकाज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र मंगलवार को संपन्न हो गया जिसमें कुल 37 बैठकें हुईं और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने एवं राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के संकल्प और विधेयक तथा तीन तलाक विरोधी विधेयक सहित कुल 36 विधेयक पारित हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह 1952 से लेकर अब तक का सबसे स्वर्णिम सत्र रहा है। इस सत्र 125 प्रतिशत विधायी उत्पादकता रही। 
PunjabKesari
लोकसभा स्पीकर ने कहा, “ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर करीब 13 घंटे चर्चा हुई। इस सत्र में तीन तलाक, आरटीआई, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, श्रम संशोधन कानून 2019 जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में चुनकर आए 265 नए सदस्यों में से अधिक-से-अधिक नए सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया। शून्य काल के दौरान 265 नए सदस्यों में से 229 नए सांसदों को बोलने का मौका दिया गया।
PunjabKesari
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्र सात अगस्त तक प्रस्तावित था, लेकिन सरकार के आग्रह पर बिरला ने इसे एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि 17 जून से छह अगस्त तक चले इस सत्र में कुल 37 बैठकें हुईं और करीब 280 घंटे तक कार्यवाही चली।
PunjabKesari
ओम बिरला ने कहा, “17वीं लोकसभा में चुनकर आई हमारी 46 नई महिला सदस्यों में से 42 महिला सदस्यों को शून्य काल में बोलने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में जल संकट, बुंदेलखंड क्षेत्र में छुट्टा गोवंश जैसे अहम मुद्दे भी उठाए गए। सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और सदन के नेता नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और विभिन्न दलों के नेताओं को धन्यवाद दिया। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार बनी। नई सराकर बनने से पहले 16वीं लोकसभा को भंग कर 17वीं लोकसभा का गठन किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. वीरेंद्र कुमार को 17वीं लोकसभा में चुनकर आए नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना। 20 जुलाई 2019 को लोकसभा ने सर्वसम्मति से ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुना।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News