लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सोलहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 दिसंबर शुरू हुए बजट सत्र में कुल 10 बैठकें हुईं जिनमें वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने की लेखानुदान मांगों, वित्त विधेयक 2019, चिटफंड जैसी पोंजी जमा योजनाओं को अवैध ठहराने वाला विधेयक तथा जलियांवाला बाग स्मारक न्यास अधिनियम में संशोधन से संबंधित विधेयक पारित किए गए। पिछले कुछ सत्रों की तरह यह सत्र भी काफी हंगामेदार रहा।

PunjabKesariतृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो और कोलकाता पुलिस के बीच टकराव को लेकर सदन में हंगामा किया। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर राफेल के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की तथा हंगामा किया। तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा राज्य के लिए रेलवे जोन तथा अन्य विकास परियोजनाओं की मांग को लेकर हंगामा किया। यहां तक कि 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन भी तृणमूल कांगेस, समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News