कोरोना ने लगाई पिछले 24 घंटे में अब तक की बड़ी छलांग, जानें टॉप 5 राज्यों का हाल

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल आई है। देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।


 73,560 लोगों का चल रहा है उपचार
मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’  कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 

जानें टॉप 5 राज्यों का हाल
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 47190 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जो किसी भी राज्य से कई गुना ज्यादा अधिक है। इनमें से 13404 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1577 लोगों की जान जा चुकी है। 
 

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15512 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 103 की मौत भी हो चुकी है और 7491 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

दिल्ली:  राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 12910 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 231 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6267 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 
 

गुजरात: गुजरात में कोरोना के 13664 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 829 लोगों की मौत हो चुकी है और 6169 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  
 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6371 हो गई है, जिनमें से 281 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 3267 लोग ठीक हो चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News