PM मोदी कल फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, लॉकडाउन और कोरोना पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट पर एक बार फिर सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वर्चुयल बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालातों, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बता दें कि 17 मई को  लॉकडाउन 3.0 खत्म हो रहा है। यह लॉकडाउन आगेे बढ़ेगा या नहीं या फिर लॉकडाउन के बाद की क्या रणनीति होगी कल इस पर चर्चा हो सकती है। हालांकि लॉकडाउन-3 के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को कई रियायतें दी हैं। जब से मई महीना शुरू हुआ है देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

PunjabKesari

देश में पिछले 24 घंटों में विभिन्न हिस्सों में इसके 3277 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है तथा इस दौरान 128 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2100 के पार हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इससे अब तक 62,939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 19538 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News