तमिलनाडु को पाबंदियों से अभी नहीं मिली राहत , 19 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ​कोविड-19 के मामले बढ़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस पर चिंता व्यक्त करने के बीच तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन को और बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। देश भर में कोरोना के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari
तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार  होटल और चाय की दुकानें 50% ग्राहकों के साथ चल सकती हैं। वहीं 50% बैठने की क्षमता के साथ इंट्राडिस्ट्रिक्ट और अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन की अनुमति होगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, किसी भी तरह के त्यौहारों की इजाजत नहीं है। 

PunjabKesari

सरकार ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और खेल संबंधित सभाओं और स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों, बार, स्विमिंग पूल और चिड़ियाघरों के फिर से खुलने पर प्रतिबंध 19  जुलाई  तक जारी रहेंगे। विवाह कार्यक्रमों में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कारों में 20 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News