झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:33 PM (IST)

रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई बढ़ा दिया है। हालांकि इसमें कुछ छूट दी जा सकती है। बता दें कि देश में 1 जून के अनलॉक 1.0 की शुरूआत हुई थी, जो 30 जून को खत्म होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अनलॉक 2.0 पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है, जिसमें कई अन्य क्षेत्रों को खोने जाने की संभावना है।
PunjabKesari
बता दें कि झारखंड में अब तक 2261 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 644 एक्टिव केस हैं, 1605 लोगों को अब तक रिकवर किया जा चुका है। वहीं, 12 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
PunjabKesari 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News