शशि थरूर का ट्रंप से सवाल, कोरोना की वैक्सीन बनती है तो क्या भारत को दी जाएगी प्राथमिकता ?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना के प्रभाव को कम करने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने ट्वीट के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप सवाल पूछा है।  थरूर ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए और डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए लिखा कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चूंकि भारत ने निस्वार्थ रूप से आपको हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वाइन की आपूर्ति करने के लिए सहमत हो गया है, तो क्या आप अगर अमेरिका के लैब में अगर कोई कोरोना वैक्सीन बनती है तो उसको साझा करने में भारत को पहली प्राथमिकता देंगे?
 

विवाद का कारण बना ट्रंप का धमकी भरा लहजा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की। ट्रंप ने संकेत दिया था कि यदि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर अमेरिका को इस दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो वह इसका जवाब दे सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News